IDBI BANK ESO की 1000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन भी शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IDBI BANK में 1000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चूका है और आज 7 नवंबर से ही इसमें आवेदन फॉर्म भी शुरू हो गए हैं। यदि आप भी एक ग्रेजुएट हो और एक अच्छी पद वाली जॉब करना चाहते हैं तो ये बहुत ही शानदार मौका है आपके लिए जॉब लेने का, इस पोस्ट में हमने इस भर्ती से जुडी सभी प्रकार की जानकारी साझा की है और आवेदन करने के लिए नीचे अप्लाई बटन भी दिया है।

IDBI BANK ESO की 1000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन भी शुरू

IDBI BANK ESO Post Eligibility

यह भर्ती Executive Sales and Operations ESO पद के लिए जारी की गयी है इस पद की योहयता है – किसी भी स्ट्रीम में किसी भी कॉलेज से एक बैचलर डिग्री पास होना अनिवार्य है।

IDBI BANK ESO Post Details

यह भर्ती कुल 1000 पदों पर जारी की गयी है किस कैटेगिरी के लिए कितनी पोस्ट्स हैं ये निम्नलिखित है।

Post NameUROBCEWSSCSTTotalIDBI Bank ESO Eligibility
Executive Sales and Operations ESO448231100127941000Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.

IDBI BANK ESO की आयु सीमा

IDBI BANK ESO पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की एक आयु सीमा निर्धारित की गयी है जो निम्न है।

  • कम से कम आयु – 20 वर्ष
  • अधिक से अधिक आयु – 25 वर्ष(कुछ व्यक्तियों को IDBI के नियमों के अनुसार अधिक आयु में छूट भी दी जाती है – अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें)

IDBI BANK ESO फॉर्म का आवेदन शुल्क

  • General / OBC/ EWS: 1050 रूपए
  • SC / ST / PH : 250 रूपए

IDBI BANK ESO: आवेदन करने के लिए जानकारी

इसमें आप 7 नवंबर 2024 से लेकर 16 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी कर सकते हैं और IDBI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं।

IDBI Bank ESO Exam की जानकारी

SBI Clerk Bharti: एसबीआई बैंक में क्लर्क के पदों आई बम्पर भर्ती जल्दी से करें आवेदन

IDBI बैंक का यह एग्जाम 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा।

इस एग्जाम में चार सब्जेक्ट्स से पूछे जायेंगे। इस एग्जाम को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा। जिसमे कुल 200 मार्क्स के 200 सवाल आएंगे। इस एग्जाम .25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग भी है यानि आपके चार सवाल गलत होने पर आपका 1 मार्क्स कटा जायेगा।

S.No Name of the TestNo Of QuestionsMaximum MarksTime allotted for each Test (in Minutes)
11 Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation606040
2English Language404020
3Quantitative Aptitude404035
4General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT606025

IDBI Bank ESO Salary

दोस्तों यह जो कोई सरकारी जॉब नहीं यह एक कॉन्ट्रेक्ट बेसिस जॉब है यानि इसे आप प्राइवेट जॉब भी कह सकते हैं चलिए जानते हैं इसमें सैलरी कितनी है।

इसमें पहले वर्ष तो आपको 29 हजार रूपए महीना सैलरी दी जाएगी लेकिन दूसरे साल से आपकी सैलरी 2000 रूपए बढ़ा कर 31 हजार रूपए महीना दी जाएगी।

  • Rs.29,000/- per month in the first year
  • Rs.31,000/- per month in the second year

IDBI Bank ESO: महत्वपूर्ण लिंक्स और तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि – 07/11/2024
आवेदन फॉर्म समाप्त होने की तिथि –16/11/2024
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 06/11/2024
एग्जाम तिथि –  01/12/2024
आवेदन करने के लिए लिंक – अप्लाई करें
डाउनलोड नोटिफिकेशन – यहाँ क्लिक करें
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.idbibank.in/

ये भी जानिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment