SSC GD Constable Form Correction last date: लास्ट डेट से पहले करेक्शन कर लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

क्या आपने भी SSC GD Constable का फॉर्म भरा है यदि हाँ तो आपको पता ही होगा की इसके फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 थी जो की ख़तम हो गयी है यदि आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो गयी है तो एसएससी ने आपको अपनी गलती सुधरने का एक मौका दिया है।

एसएससी ने फॉर्म में करेक्शन के लिए दो दिन का समय दिया है। आप एक बार अपने फॉर्म को दुबारा से चेक करलें क्योंकि अभी तो समय है एडिट करने का। यदि आपने अपने फॉर्म में किसी पारकर की कोई भी गलती की तो एसएससी आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर देता है इसलिए फॉर्म को एक बार दुबारा से चेक करो। आइये अब जानते हैं फॉर्म में करेक्शन कब कर सकते हैं और कैसे कर सकते हैं।

SSC GD Constable Form Correction last date: लास्ट डेट से पहले करेक्शन कर लें

SSC GD Constable form Correction Last Date

एसएससी ने GD कॉन्स्टेबल के एस्पिरेंट्स अपने फॉर्म बदलाव करने का एक मौका दिया है। एसएससी ने एक लिंक जारी की है जिसकी सहायता से आप अपने डैशबोर्ड में लॉगिन करके फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं लेकिन ये लिंक सर दो दिन तक ही एक्टिव रहेगी उसके बाद बंद हो जाएगी। फॉर्म करेक्शन लिंक 5 नवंबर से 7 नवंबर तक एक्टिव रहेगी उसके बाद बंद कर दी जाएगी।

SSC GD Constable form Correction कैसे करना है।

सबसे पहले नीचे दी गयी करेक्शन लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड उसके बाद कॅप्टचा भर कर लोग इन करना है अब कोर्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा। इसमें सबसे इम्पोर्टेन्ट अपने फोटो और सिग्नेचर हैं।

SSC GD Constable की सामान्य जानकारी

एसएससी के द्वारा 39481 कॉन्स्टेबल की भर्ती होनी है ये एसएससी की अब तक सबसे बड़ी भर्ती होनी वाली है। इसमें आवेदन फॉर्म 5 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2024 तक भरे गएँ हैं। एसएससी जीडी कंस्टेबल का एग्जाम जनवरी 2025 में होगा। योग्यता – 10वीं पास है। इसमें आवेदन की आयु सीमा है – 18 -23 वर्ष, आवेदन शुल्क General / OBC / EWS – 100 रूपए है बाकि SC / ST कैटेगिरी वालों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन शुरू –  05/09/2024
आवेदन समाप्त –  14/10/2024
करेक्शन तिथि – 05-07 November 2024
एग्जाम डेट – January 2025
एडमिट कार्ड – एग्जाम से एक सप्ताह पहले

महत्वपूर्ण लिंक –

डाउनलोड नोटिफिकेशन – Notification
एसएससी जीडी सिलेबस – Syllabus
आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in

Download Correction NoticeClick Here

निष्कर्ष

SSC GD के फॉर्म भरने की लास्ट डेट समाप्त हो चुकी है और करेक्शन करने की लिंक 5 नवंबर से एक्टिव हो जाएगी और 7 नवंबर को समाप्त हो जाएगी यदि आपके फॉर्म में कैसी भी गलती हो गयी तो सुधार करलो अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। इस सुचना को अपने साथी के साथ साझा करो। करेक्शन करने में प्रॉब्लम आये तो कमेंट में बताओ।

एसएससी जीडी का एग्जाम कब होगा ?

एसएससी जीडी का एग्जाम जनवरी या फरवरी 2025 में हो सकता है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल में कितनी वैकेंसी हैं ?

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल में अबकी बार 39481 वैकेंसी आयी है।

ये भी जानिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment