स्टाफ सिलेक्शन कमिशन(SSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जूनियर इंजीनियर के सेकंड पेपर की एग्जाम सिटी अनाउंस हो चुकी हैं यदि आप जानना चाहते है की एग्जाम सिटी कैसे चेक करनी और पेपर फर्स्ट का रिजल्ट कैसे डाउनलोड करना है तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

SSC JE paper second Exam City Check
जूनियर इंजीनियर के सेकंड पेपर के एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किये गएँ है लेकिन एसएससी ने यह जरूर बता दिया है की आपका एग्जाम किस सिटी में होगा यानि एग्जाम सिटी जारी कर दी हैं। चेक करने के लिए आपको किसी भी वेब ब्राउज़र में एसएससी की ओफ्फिकल वेबसाइट विजिट करनी है उसके बाद लोग इन करना है और चेक कर लेना या फिर आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट जाके एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं।
Check Exam City / Admit Card – Click Here
SSC Junior Engineer
एसएससी ने मार्च 2024 में जूनियर इंजिनीअर के 1765 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये थे। आवेदकों द्वारा इस पोस्ट के लिए 28 मार्च से 18 अप्रैल तक आवेदन किये गए थे और इसकी योग्यता BTECH डिग्री यान इंजिनीरिंग डिग्री रखी गयी थी इसमें आवेदन शुल्क 100 रूपए था। इसका पहला पेपर 5 -7 जून को आयोजित कराया गया था और इसका रिजल्ट 20 अगस्त को जारी किया गया था।
SSC Junior Engineer 2nd paper Exam Date
जूनियर इंजीनीर का सेकंड पेपर 6 नवंबर 2024 को कराया जायेगा जिसका एडमिट कार्ड 3 नवंबर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा। फ़िलहाल एग्जाम सिटी बता दी गयी हैं और ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करके एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
SSC Website | Click Here |
EXAM City Check | Check |
Download Syllabus | Syllabus |
Download Notification | Notification |
First Paper Result | Result – List 1 | List 2 |
SSC JE Second Paper Exam Notice
एसएससी ने फैसला लिया है की Civil, Mechanical & Electrical ब्रांच के आवेदकों का सेकंड एग्जाम 6 नवंबर को कराया जायेगा – Download Second EXAM Notice – Click Here
SSC JE का सेकंड पेपर कब होगा ?
SSC JE का सेकंड पेपर 06/11/2024 को होगा
SSC JE Full Form क्या है ?
SSC Full Form – Staff Selection Commission, JE Full Form – Junior Engineer होती है।
SSC JE का सेकंड पेपर सब्जेक्टिव होगा या ऑब्जेक्टिव होगा ?
SSC JE का सेकंड पेपर ऑब्जेक्टिव होगा और कंप्यूटर बेस्ड होगा।
निष्कर्ष
दोस्तों एसएससी ने JE के सेकंड एग्जाम जो की 6 नवंबर को होने वाला है उसके एग्जाम सेण्टर की सिटी घोषित कर दी है अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर यदि जानकारी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कोई भी सवाल पूछने के लिए कमेंट करें।
ये भी जानिए।
- abua awas yojana list 2024 jharkhand: अबुआ आवास योजना की लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
- दिवाली ऑफर – आज मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर जल्दी से बुक करो समय निकलने से पहले, Diwali Offer
- UP Police Constable Final Answer key check and Download Result
- IT World में Engeneering Drawing Instructor पद पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी: आवेदन करने की अंतिम
- Railway RRB Technician Exam Date Change – नई एग्जाम डेट यहाँ से चैक करें
- शिक्षा विभाग में Computer Operator के पद पर भर्ती: आवेदन शुरू!
- SSC CPO SI First Paper Result घोषित: यहाँ से चेक करो।
- UP Police Constable की बड़ी खबर | Constabl Result Update 2024
- Allahabad High Court HJS Exam Date घोषित यहाँ से चैक करो
- CTET Form Correction Last से पहले करलें सुधार आज है लास्ट डेट
- UP Police Computer Operator: एग्जाम डेट अपडेट 2024 | Admit card
- UPSC CDS I 2024 Final Result: जारी यहाँ से करें चेक
- इस दिन आएगा UP Police Constable का रिजल्ट डेट घोषित