सभी अभ्यार्थी UPP Constable के परीक्षा के रिजल्ट का बड़े ही बेसब्री से और बड़े ही लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं हालाँकि खबर आ रही थी की रिजल्ट दिवाली पर घोषित कर दिया जायेगा लेकिन दिवाली भी निकल चुकी है लेकिन भर्ती बोर्ड रिजल्ट को आगे खींचता जा रहा है। स्टूडेंट्स आखिर कितना इंतजार करें परीक्षा को दिए पुरे दो महीने बीत चुके हैं लेकिन भी रिजल्ट को लेकर कोई क्लियर डेट नहीं दी हैं
हालाँकि कुछ दिन पहले भर्ती बोर्ड ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया है की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी करेंगे। खबरों के हिसाब से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट करना था दिवाली पर लेकिन सिर्फ फाइनल आंसर की जारी करके रिजल्ट को और लेट कर दिया है

UPP Constable final Answer key Last Date
फ़िलहाल के महत्वपूर्ण बात यह की आप अपनी फाइनल उत्तर कुंजी को चेक कर लें क्योंकि उत्तर कुंजी चेक करने का लिंक 8 नवंबर के बाद काम नहीं करेगा तो लिंक काम करना बंद करे उससे पहले आप अपना फाइनल आंसर की को चेक करलो की और ये देख लो की किस गलत सवाल के मार्क्स दिए गए हैं।
क्योंकि हाई कोर्ट ने कुछ गलत सवालों के मार्क्स सभी छात्रों देने की घोषणा की है और ये भी चेक कर लो की आपके कितने मार्क्स बन रहे है ताकि आपको पता लग सके की आप कट ऑफ में आ पाएंगे की नहीं। यदि आप के मार्का ठीक आ रहे हैं तो आप फिजिकल की तयारी शुरू कर दो।
UPP Constable final Answer key कैसे चेक करें
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की फाइनल आंसर की चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करो – UP Police Constable Final Answer key check and Download Result
UPP Constable फिजिकल की तैयारी कब शुरू करें
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के फिजिकल की तैयारी करना आज से ही शुरू कर दो क्योंकि रिजल्ट आने में सिर्फ 10 दिन बाकि हैं UPP कॉन्स्टेबल का रिजल्ट 17 नवंबर से पहले आ जायेगा। फिजिकल की तैयारी भी से शुरू इसलिए कर दो यदि आप कट में गए तो आप के लिए फिजिकल की तयारी करना आसान हो हयेगा क्योंकि आप पहले से तैयारी कर रहे होंगे यदि आप कट में नहीं भी आते हैं तो भी क्या हो जायेगा आपका शरीर ही अच्छा हो जायेगा।
और इस भर्ती के बाद 40 हजार कॉन्स्टेबल की भर्ती भी तो आने वाली है अगली कॉन्स्टेबल की भर्ती आये या न आये लेकिन SI/ASI की तो आएगी ही ना लेकिन यदि आपने तयारी आज से शुरू नहीं और कट ऑफ़ में आपका नाम आएगा तो आपको फिजिकल निकालने में बहुत दिक्कत आएगी क्योंकि रिजल्ट के बाद फिजिकल में ज्यादा समय नहीं दिया जायेगा 1 महीने अंदर आपका फिजिकल दिसंबर में करा लिया जायेगा। इसलिए दोस्तों पहले से ही तैयार रहो।
UPP Constable का रिजल्ट कब तक आएगा ?
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के अनुसार रिजल्ट नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा।
UPP Constable की फाइनल आंसर की चेक करने की लास्ट डेट क्या है ?
UPP Constable की फाइनल आंसर की चेक करने की लास्ट डेट 08/11/2024 है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in
निष्कर्ष
उतर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल की फाइनल आंसर की चेक करने की लिक 8 नवंबर को खराम होने वाली है यदि आपने अभी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की फाइनल आंसर की चेक नहीं की है अभी करलो 8 नवम्बर के बाद नहीं कर पाओगे। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का रिजल्ट 17 नवंबर से पहले जारी कर दिया जायेगा। ऐसा भर्ती बोर्ड के ट्विटर हैंडल से कहा गया है।
ये भी जानिए।
- UPPSC Pre Exam Date जारी: यहाँ से चेक करो एग्जाम डेट
- UPPSC RO/ARO New Exam Date घोषित: एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होंगे
- UP वालों के लिए जॉब का खजाना खुल चूका है: लांच हुआ Rojgar Sangam Platform
- IBPS SO 14th Pre Admit Card Out: IBPS PRE के एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो चुके हैं।
- UP Police Constable Result BIG NEWS – भर्ती बोर्ड ने किया Result डेट का खुलासा
- SSC GD Constable Form Correction last date: लास्ट डेट से पहले करेक्शन कर लें
- UP NHM CHO भर्ती का 7401 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू
- PM Ujjwala Yojana: सभी महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस चूल्हा और सिलेंडर
- UP Scholarship Form शुरू, लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म भर लें
- पंचायती विभाग में Data Entry Operator की 305 पदों पर भर्ती