PM Kisan की 18वीं कब आएगी?

pm kisan की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार

18th की 5 अक्टूबर को सभी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

PM Kisan क़िस्त के लिए जरुरी काम

सरकार ने एलान किया है की इस बार सिर्फ उन लोगों की क़िस्त आएगी जिनकी ekyc हो चुकी है और साथ में लैंड सीडिंग हो चुकी है

यदि आपके ये दोनों चीजें कम्पलीट है तो आपकी ये क़िस्त बिना किसी रूकावट के आपके बैंक खाते में आ जयेगी

यदि नहीं है तो जल्द से जल्द इन दोनों चींजो को कम्पलीट कर लें

PM Kisan की E-KYC और Land Seeding कैसे चैक करें।

E-kyc और लैंड सीडिंग चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है

उसके बाद बेनिफिसिरी स्टेटस बत्तों पर क्लिक करना है उसके बाद अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर एंड captcha भर कर लॉगिन कर लेना है लॉगिन होने के बाद आप पर्सनल इनफार्मेशन में जेक इन दोनों चीजों को देख सकते हो।