CBSC ने CTET एग्जाम के फॉर्म निकालें हैं जिनमें फॉर्म भरना 17 सितम्बर 2024 से शुरू हो चूका है और जिसकी अंतिम तिथि है 16 अक्टूबर 2024, यदि आपने भी इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है
और आपके फॉर्म में किसी भी प्रकार की कोई भी गलती हो गयी है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि CBSC ने CTET के फॉर्म मर करेक्शन की डेट घोषित कर दी है। अधिक जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
CTET Form Correction Last Date
CTET की फॉर्म करेक्शन डेट तक आ चुकी है लेकिन अभी आप करेक्शन नहीं कर सकते हैं। जब इस फॉर्म की भरने की लास्ट डेट ख़तम हो जाएगी तब आप को इस में करेक्शन करने का समय दिया जायेगा।फॉर्म से जुडी हुई साडी इम्पोर्टेन्ट डेट्स नीचे दी गयीं हैं
CTET Form Start Date | 17/09/2024 |
CTET Form Last Date | 16/10/2024 |
CTET Form Correction Dates | 21 से 25 October 2024 |
CTET Form में Correction कैसे करना है
करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा जिसमे सबसे पहले एप्लीकेशन नंबर डालना है फिर पासवर्ड डालना है फिर सिक्योरिटी कैप्चा भरना है उसके बाद साइन इन बटन पर क्लिक करना है
उसके बाद आपका फॉर्म आपकी स्क्रीन के सामने खुला दिख जाएगी इसमें आप जो चाहें करेक्शन कर सकते हैं फिर सबमिट बटन दबा कर फॉर्म को सबमिट कर दें। इस फॉर्म को वो लोग ही एडिट कर सकते हैं जिन्होंने पहले फॉर्म भरा है अब कोई भी नया फॉर्म नहीं भर सकते हैं।
CTET Exam Date
इसके नोटिफिकेश के साथ – साथ इसके एग्जाम की डेट भी घोषित की जा चुकी है। पहले इस एग्जाम की डेट 1 दिसंबर राखी गयी थी लेक्किन अब इस एग्जाम की डेट बदलकर 15 दिसंबर रख दी है।
CTET Form Important Links
- Download Notification – Download
- Official Website – CTET Official Website
- Download CTET EXAM Syllabus – Download
CTET फॉर्म आवेदन शुल्क
इस फॉर्म को भरने में आवेदन शुल्क देना होगा और कितना देना है वो आ[प नीचे देख सकते हो।
- For Single Paper :
- General / OBC / EWS: 1000/-
- SC / ST / PH : 500/-
- For Both Paper Primary / Junior :
- General / OBC / EWS: 1200/-
- SC / ST / PH : 600/-
निष्कर्ष
दोस्तों यदि आपने CTET का फॉर्म है और उसमे सुधार करना चाहते हैं तो अभी CBSC ने CTET के फॉर्म की कोर्रेशन डेट निकाली है। कररेक्शन की लास्ट डेट 25 अक्टूबर है। जल्द से जल्द अपने फॉर्म में सुधार कर लें यदि आपको करेक्शन करने में कोई भी प्रॉब्लम आये तो कम्मेंट में बताओ। और इस जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दो। धनयवाद
CTET Form भरने की लास्ट डेट कितनी है ?
CTET फॉर्म भरने की लास्ट डेट निकल चुकी है लास्ट डेट थी – 16 अक्टूबर 2024 अब आप इसमें फॉर्म तो नहीं भर सकते हो लेकिन यदि आपने फॉर्म भरा हो तो उसे एडिट कर सकते हो।
CTET फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट कब है ?
CTET के फॉर्म में करेक्शन लास्ट डेट जल्द ही ख़तम जाएगी इसकी लास्ट डेट है – 25 अक्टूबर 2024
CTET कब होगा ?
CTET का एग्जाम 15 दिसम्बर 2024 को होगा
ये भी जानिए।
- UP Police Computer Operator: एग्जाम डेट अपडेट 2024 | Admit card
- UPSC CDS I 2024 Final Result: जारी यहाँ से करें चेक
- इस दिन आएगा UP Police Constable का रिजल्ट डेट घोषित
- अब आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बना सकते हो, पूरा प्रोसेस जानें।
- PVC VOTER ID CARD मगायें बिलकुल फ्री में Voter Card Order कैसे करें, तुरंत Free मिलेगा
- UKPSC Lecturer की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की अंतिम तिथि है 07/11/2024
- India Post Gramin Dak Sewak: GDS की 3rd मेरिट लिस्ट जारी | GDS 3rd Merit List Cut Off
- Junior Executive Biomass Bharti: NTPC ने निकाली 50 पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू
- Railway Station Master भर्ती का लास्ट डेट है आज, जल्दी अपना फॉर्म भरें