Jaat Movie Review – तो भाई लोग सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मास मसाला एक्शन मूवी जाट फाइनली थिएटर्स में आ चुकी है मैंने देख ली है तो आओ फटाफट बात कर लेते हैं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी देखो भाई साहब साउथ डायरेक्टर्स एंड बॉलीवुड एक्टर्स मिलकर जब-जब कोलैब कर रहे हैं कुछ ना कुछ अतरंगी लेकिन एंटरटेनमेंट से भरा हुआ ही कंटेंट हमको देखने को मिल रहा है सिकंदर को छोड़ के और इस बार तो गोपीचंद मालिनेनी और सनी देओल का कोलैब हुआ है एंड मालिनेनी साउथ के मास मूवीस को बनाने के लिए ऑलरेडी फेमस है
Jaat Movie Review in Hindi

सात मूवीस बना चुके हैं एंड सारी बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई और यहां जाट में उन्होंने अपने साउथ स्टाइल को पूरी तरह इंप्लीमेंट किया है विद सनी पाजी का देसी स्टाइल एंड सच बताऊं तो इसमें अगर अपने रवि तेजा होते सनी पाजी के बदले तो यह पूरी तरह साउथ की ही मूवी लगती 10 साल पहले वाली लेकिन सनी पाजी ने ग्रैंड लेवल उठाया है अपने किरदार को उससे भी ज्यादा बोलूं तो आई डोंट थिंक सो कि सनी पाजी को इस तरह से किसी और डायरेक्टर ने कभी मास लेवल पर प्रेजेंट किया है
आफ्टर गदर भाई नोस्टाल्जिया था उनको देखना ऐसे रोल में क्योंकि यार जो सनी देओल कर सकते हैं ना उसको और भी एलिवेट कर देता है इस फिल्म का डायरेक्शन प्योर साउथ स्टाइल एंड अगर आपने उनकी घायल घातक या दामिनी मूवी देखी है प्लस गदर भी तो यह फिल्म उन फिल्म्स का नेक्स्ट लेवल है मान के चलो अब देखो स्टोरी है बलदेव सिंह की प्लेड बाय सनी पाजी जो ऐसे ही घूमते-घूमते आ जाते हैं एपी स्टेट में जहां ऑलरेडी रणतुंगा का राज चलता है उसका डर वहां के गांव के लोगों में ही नहीं वहां के पुलिस वालों में भी है
तो जब सनी पाजी वहां आते हैं उनकी इडली वाली थाली रणतुंगा के गुंडे गिरा देते हैं बट गिराने के बाद भी वह गुंडे लोग यार सॉरी नहीं बोलते बस फिर सनी पाजी ठहरे अपने जाट उनको सुनना है सॉरी तो अब सनी पाजी को वह गुंडे सॉरी बोलते हैं कि नहीं एंड रणतुंगा के एरिया में जाने के बाद वह उससे क्यों भिड़ते हैं और आगे क्या होता है वह आपको इस मूवी में देखने को मिलेगा विथ फुल ऑन एक्शन एंड सम फीमेल ओरिएंटेड मैसेजेस एंड फर्स्ट हाफ में बीच-बीच में थोड़ी बहुत कॉमेडी भी है जो वर्क कर जाती है मूवी ऑलमोस्ट 2ाई घंटे के आसपास की है और जब मैं यह शो देखने गया था पब्लिक भी भर-भर के अंदर जा रही थी
₹300 की सब्सिडी मिलनी शुरू! कहीं आप पीछे तो नहीं छूट गए? Gas Subsidy Check
जिसको देख के पता नहीं क्यों मेरे को सुकून मिल रहा था मूवी स्टार्ट होते ही आराम से ग्रिप पकड़ लेती है एंड पूरे मूवी में कहीं पर भी अपने आप को भटकने नहीं देती दैट्स द बिगेस्ट प्लस पॉइंट ऑफ दिस मूवी मूवी के बीच में एवी बस गाने नहीं आते गाने आते भी है तो भी वह स्टोरी लाइन को साथ ले चलते हैं
वो उर्वशी रौटेला के गाने को छोड़ के वो नहीं भी होता तो मूवी की स्टोरी लाइन को इतना अफेक्ट नहीं करता था बाकी म्यूजिक एंड गाने आपको पंप अप जरूर करेंगे स्पेशली इसका बीजीएम इज वेरी गुड जो थमन का है एंड थमन ने इस फिल्म को अपने बीजीएम से जरूर एलिवेट किया है बाकी देखो फिल्म में फर्स्ट हाफ एंड सेकंड हाफ दोनों को मैं थोड़ा अलग नजरिए से देखूंगा जहां फर्स्ट हाफ इज टू गुड एंड सेकंड हाफ थोड़ा टिपिकल साउथ पैटर्न की तरफ जाता है
यू नो स्लो मोशन आइटम सॉन्ग्स एंड ऑल बट ओवरऑल इट्स एन एंटरटेनिंग फिल्म थोड़ा बच्चों को संभाल के क्योंकि इसमें खून खराबा वायलेंस एंड थोड़ी बहुत गालियां है व्गैरिटी नहीं है बट क्योंकि ये यूए 16 प्लस वाली फिल्म है तो इसको कम उम्र वाले ना ही देखे बाकी सनी पाजी आई लव यू एंड अपोजिट में रणदीप हुड़ा एंड विनीत कुमार ने सनी पाजी को अच्छी खासी टक्कर दी है तो आउट एंड आउट इट्स अ मास एंटरटेनर जिसको मेरी तरफ से आराम से 3.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स