पंचायती विभाग में Data Entry Operator की 305 पदों पर भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पंचायती राज विभाग में आयी बम्पर भर्ती – Data Entry Operator की कुल 305 पदों पर भर्ती आयी है यदि आपने कोई भी कंप्यूटर डिप्लोमा किया हुआ है और कोई जॉब की तलाश में हो तो ही अच्छा मौका है आपको जॉब पाने का क्योंकि इसमें डायरेक्ट जोइनिंग है ना तो एग्जाम है और ना ही इंटरव्यू सीधी भर्ती है। दोस्तों यह एक प्राइवेट जॉब इसमें अप्लाई करो जॉब पाओ, इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में दी है आवेदन लिंक भी नीचे दिया गया है।

पंचायती विभाग में Data Entry Operator की 305 पदों पर भर्ती

Data Entry Operator की अनिवार्य योग्यता

डाटा एंट्री ऑपरेटर की योग्यता की बात करें तो इसकी योग्यता है किसी भी कॉलेज से कोई भी डिग्री पास + एक कंप्यूटर डिप्लोमा यदि आपके पास यह योग्यता है तो आप अवश्य आवेदन करें।

कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए आवश्यक स्किल्स

  • डेटा प्रोसेसिंग
  • संचार कौशल
  • रिपोर्टिंग कौशल
  • दस्तावेज़ीकरण कौशल

Basic Computer knowledge/MS Office and internet/ Hindi typing speed-25/WPM English-30WPM/. Experience on working at different software

Data Entry Operator: जॉब प्रोफाइल

कंप्यूटर का उपयोग करके डेटा प्रोसेस करना, डॉक्युमनेट्स में बताए गए निर्देशों के अनुसार कार्य करना,कंप्यूटर में सॉफ़्टवेयर एक्सेस करके ऑपरेशन के लिए टूल्स तैयार करना,ज़रूरत के अनुसार डाक्यूमेंट्स में बदलाव करना, सिस्टम के कार्य की दैनिक मॉनिटरिंग और कण्ट्रोल करना, बैच जॉब्स से रिपोर्ट तैयार करना है

और उसे अंतिम यूजर्स को वितरित करना, यूजर्स के प्रश्नों का उत्तर देकर और अनुरोधों को पूरा करके समस्याओं का समाधान करना है।,आईटी विभाग के आंतरिक ग्राहकों द्वारा कंप्यूटर से संबंधित समस्याओं के लिए आने वाली कॉल, ईमेल, और वॉइस मेल का उत्तर देना, स्टॉक की जांच करके आपूर्ति सूची बनाए रखना, जानकारी को गोपनीय रखकर ग्राहकों का भरोसा बनाए रखना, ज़रूरत के अनुसार संबंधित कार्यों को पूरा करके टीम के प्रयासों में योगदान देना है।

Data Entry Operator: कार्य स्थल

यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य की है और किस जनपद में है इसकी सूची निम्न है।

क्रमांकराज्यजनपद
1उत्तर प्रदेश,सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बरेली, बदायॅू, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सम्भल, शामली,

Data Entry Operator: आयु सीमा

इस पोस्ट के लिए एक आयु सीमा निर्धारित की गयी है जो निम्न है।

न्यूनतम आयु (सामान्य)   :21
अधिकतम आयु (सामान्य) :45

आवेदन कैसे करना है

इस भर्ती में आवेदन करने का एक फिक्स समय है इसमें आवेदन शुरू 18 अक्टूबर से हो चुके है और 3 नवंबर तक आवेदन किये जा सकते हैं जल्दी से नीचे दिए गए लिंक से आवेदन करें।

Data Entry Operator की सैलरी

इसमें वेतन सीमा 10 हजार से लेकर 20 हजार है तो इसमें आपकी सैलरी बनेगी 13776 रूपए प्रति माह

महत्त्वपूर्ण जानकारी, लिंक्स

यह भर्ती कुल 305 पदों पर निकली है जिसके लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

यहाँ से आवेदन करें – क्लिक करें , विजिट होम पेज

ये भी जानिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment