Mukhyamantri Rajshri Yojana: क्या आपके घर में भी कोई बेटी है यदि हाँ तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है क्योंकि दोस्तों अब सरकार दे रही है बेटियों के लिए 50000 रूपए की राशि यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ो क्योंकि इसमयोजना की सभी जरुरी जानकारी दी हैं।
दोस्तों केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की तरफ से महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनायीं जा रही हैं इनमे से ही एक मुख्यमंत्री राजश्री योजना है जो बेटियों के अच्छे पालन पोषण और अच्छी शिक्षा के लिए 50000 हजार रूपए की राशि दे रही है।
Mukhyamantri Rajshri Yojana क्या है?
इस योजना का नाम “Mukhyamantri Rajshri Yojana” है, और यह एक राज्य सरकार यानी राजस्थान की योजना है। राजस्थान सरकार ने इस योजना को बेटियों की अच्छी शिक्षा दिलाने और अच्छा पालन पोषण के लिए शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत 1 जून 2016 के बाद पैदा होने वाली बेटियों को लाभान्वित किया जायेगा, उनके उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
Mukhyamantri Rajshri Yojana के लाभ
इस योजना में बेटी के जन्म होने से लेकर 12वीं पास करने तक उसे 50000 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन ये योजना सिर्फ राजस्थान के व्यक्तियों के लिए है। यह पैसा एक साथ नहीं आता है यह सभी पैसा 6 किस्तों में आता है। कोनसी क़िस्त में कितना जानने के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Mukhyamantri Rajshri Yojana की पात्रता
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता निम्नलिखित है
- पुत्री का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो।
- पुत्री का जन्म राजस्थान में हुआ हो।
- पुत्री के माता पिता राजस्था के निवासी होने चाहिए।
- पुत्री के माता पिता की वार्षिक आय 250000 हजार से कम होनी चाहिए।
UKSSSC Uttrakhand Police Constable: भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
इस योजना में आवेदन कैसे करना है।
इस योजना में आपको फॉरमोफ्लिने ही भरना पड़ेगा आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने का पुआ प्रोसेस निम्नलिखित है।
इस योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना से जुड़े अस्पतालों में जाना होगा.जहाँ आपकी पुत्री का जन्म हुआ है। आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या जिला परिषद या ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं. किसी से भी संपर्क करने के बाद, आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 का आवेदन पत्र लेना होगा।
अब आपको उस आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को सही – सही भरनी होगी.
इसके बाद आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाना होगा.अब आपके आवेदन पत्र की समीक्षा की जाएगी। सब कुछ सही पाए जाने पर आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।
आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
माता-पिता दोनों के आधार कार्ड
माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र
बालिका का आधार कार्ड/ जन्म प्रमाण पत्र
माता-पिता का भामाशाह कार्ड
पासपोर्ट साइज चार फोटो
बैंक खाते की पासबुक
दो संतानो से संबंधित व्यक्तिगत घोषणापत्र
मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
ममता कार्ड
विद्यालय प्रवेश प्रमाण पत्र
12वीं की मार्कशीट
मोबाइल नंबर
ईमेल ID
महत्वपूर्ण लिंक्स
Download Notification – Click Here – अन्य सरकारी योजनाएं
OFFICIAL WEBSITE – APPLY NOW
ये भी जानिए।
- UPSSSC Female Health Worker: 5272 पदों पर हेल्थ वर्कर की भर्ती, आवेदन शुरू।
- Union Bank Of India Apprentice Result घोषित – यहाँ से चेक करो अपना रिजल्ट
- SSC Junior Engineer Seond Paper Exam City घोषित जल्दी से यहाँ से चेक करो।
- abua awas yojana list 2024 jharkhand: अबुआ आवास योजना की लिस्ट में नाम कैसे चेक करें
- दिवाली ऑफर – आज मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर जल्दी से बुक करो समय निकलने से पहले, Diwali Offer
- UP Police Constable Final Answer key check and Download Result
- IT World में Engeneering Drawing Instructor पद पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी: आवेदन करने की अंतिम
- Railway RRB Technician Exam Date Change – नई एग्जाम डेट यहाँ से चैक करें
- शिक्षा विभाग में Computer Operator के पद पर भर्ती: आवेदन शुरू!
- SSC CPO SI First Paper Result घोषित: यहाँ से चेक करो।
- UP Police Constable की बड़ी खबर | Constabl Result Update 2024
- Allahabad High Court HJS Exam Date घोषित यहाँ से चैक करो
- CTET Form Correction Last से पहले करलें सुधार आज है लास्ट डेट
- UP Police Computer Operator: एग्जाम डेट अपडेट 2024 | Admit card
- UPSC CDS I 2024 Final Result: जारी यहाँ से करें चेक