दोस्तों आज 24 अक्टूबर को योगी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की बहुत बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है। पूरी खबर जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढियेगा।
UP Police Constable की बड़ी खबर
आज योगी सरकार यानि उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो डालकर पुलिस भर्ती को लेकर एक बड़ा एलान किया है योगी आदित्य नाथ ने वीडियो के माध्यम से कहा है की पहले की सरकार पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग सिर्फ 6 महीनों की कराती थी जबकि करानी चाइये 9 महीनों की लेकिंग अब हम पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग फिर से 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने की कराएँगे मतलब अब इस भर्ती में ज्वाइन सभी पुलिस कॉन्स्टबेल्स की ट्रेनिंग 9 महीने की होगी।
UP Police Constable का Result कब आएगा
योगी आदित्य नाथ ने पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट को लेकर भी चर्चा की है उन्होंने कहा है की भर्ती बोर्ड इस पुलिस कॉन्स्टबल भर्ती का रिजल्ट इसी महीने 31 अक्टूबर तक यानि दिवाली से पहले – पहले दे और इस भर्ती को जनवरी 2025 पूरी कराये क्योंकि इसके बाद कांस्टेबल की 40 हजार पदों पर भर्ती और कराई जनि बाकि है और इस भर्ती के बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती पूरी होना बाकि है।
आप अपने फिजिकल की तयारी करते हैं अगले कुछ दिनों में रिजल्ट आने वाला है समय को बर्बाद मत करो इस बार ये मौका हाथ मत जाने दो।
UP Police Constable की कट ऑफ
अनुमानित काट ऑफ निम्न है
UP Police Constable भर्ती की कट-ऑफ हर साल विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि परीक्षा का कठिनाई स्तर, कुल उम्मीदवारों की संख्या, और उपलब्ध पदों की संख्या। पिछले वर्षों की कट-ऑफ के आधार पर एक अनुमान लगाया जा सकता है।
UKSSSC Uttrakhand Police Constable: भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
आम तौर पर, सामान्य श्रेणी (General) के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 200-210 अंक के बीच रहती है। OBC श्रेणी के लिए यह 190-200 अंक, SC के लिए 182-190 अंक, और ST के लिए 170-182 अंक तक हो सकती है।
हालांकि, यह कट-ऑफ हर साल बदल सकती है और वास्तविक कट-ऑफ जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों आज योगी सरकार ने पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग अवधि 6 महीने से बढाकर 9 महीने कर दी और पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट इस दिवाली से पहले आ जायेगा। आज की पोस्ट में सिर्फ इतनी जानकारी है। लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सप्प चैनल को ज्वाइन करें। इस पोस्ट को अपने 5 दोस्तों के साथ शेयर करो। और कोई भी सवाल पूछने के लिए कमेंट करो।
ये भी जानिए।
- Allahabad High Court HJS Exam Date घोषित यहाँ से चैक करो
- CTET Form Correction Last से पहले करलें सुधार आज है लास्ट डेट
- UP Police Computer Operator: एग्जाम डेट अपडेट 2024 | Admit card
- UPSC CDS I 2024 Final Result: जारी यहाँ से करें चेक
- इस दिन आएगा UP Police Constable का रिजल्ट डेट घोषित
- अब आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही आयुष्मान कार्ड(Ayushman Card) बना सकते हो, पूरा प्रोसेस जानें।
- PVC VOTER ID CARD मगायें बिलकुल फ्री में Voter Card Order कैसे करें, तुरंत Free मिलेगा
- UKPSC Lecturer की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की अंतिम तिथि है 07/11/2024
- India Post Gramin Dak Sewak: GDS की 3rd मेरिट लिस्ट जारी | GDS 3rd Merit List Cut Off
- सिर्फ इन लोगो की आएगी 2000 की क़िस्त, जल्दी करें ये 1 काम नहीं तो रुक जाएगी PM Kisan की 18वीं क़िस्त