लांच हुआ “Rojgar Sangam Platform” – पुरे देश में गरीबी व बेरोजगारी की बात करें तो सबसे पहले दो राज्यों का नाम आता है उत्तर प्रदेश और बिहार यहाँ पर सबसे ज्यादा गरीबी महंगाई और बेरोजगारी है तो दोस्तो ख़ुशी की बात ये है उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने इस समस्या का समाधान निकल लिया है
अब अआप सोच रे होंगे वो कैसे तो हम आपको बताते है सरकार ने कुछ समय पहले एक सरकारी पोर्टल शुरू किया है जिस पर सरकारी से लेकर प्राइवेट जॉब है तो चलिए जानते है की ये Platform कैसे उत्तर प्रदेश की बेरोजगारी को दूर कर सकते है और आप कैसे इसकी सहायता से जो प् सकते हैं।
Rojgar Sangam Platform
उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के युवाओं के लिए एक ऐसा Platform लांच किया है जिस पर सभी प्रकार की जॉब्स उपलब्ध हैं जैसे की सरकारी जॉब्स,प्राइवेट जॉब्स, संविदा जॉब्स अन्य। और आप को इस पर बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाता है। चलिए जानते हैं की इस पर रेजिस्ट्रेशन कैसे करना है। और इससे किस प्रकार युवाओं को लाभ मिलेगा।
Rojgar Sangam Platform के लाभ
ये तो हम सभी जानते हैं की सभी युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती है क्योंकि सरकार सिर्फ २% युवाओं को ही रोजगार दे सकती है लेकिन सभी युवा सरकारी नौकरी लेना चाहते हैं इसी कारण यूपी में बेरोजगारी बढ़ती जाती है और वह सरकारी नौकरी की तैयारी के चक्कर में पढ़ते रहे हैं एग्जाम देते देते जब उनकी उमा तीस हो जाती है तो उन्होंने न तो कोई स्किल्स सीखी होती है और न कोई उन्हें प्राइवेट जॉब का अनुभव होता है
इसलिए 30 की उम्र के बाद जब वो प्राइवेट जॉब के लिए जाते है तो उन्हें स्किल्स की कमी के कारण प्राइवेट जॉब भी नहीं मिलती है। फिर उन युवाओं को मजदूरी करनी पड़ती है। युवाओं को मजदूरी न करनी पड़े इसलिए सरकार ने ये Platform शुरू किया है इस पर आपको सरकारी जॉब के बारे जानकारी तो दी ही जाती है साथ में प्राइवेट जॉब की भी जानकारी दी जाती है वो भी आपकी योग्यता के अनुसार, और कुछ संविदा वाली जॉब्स भी होती हैं।
Rojgar Sangam Platform पर रेजिस्ट्रेशन कैसे करें
इस प्लेटफोर्म पर रेजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – यहाँ क्लिक करें – (sewayojan.up.nic.in ) रजिस्टर बटन पर क्लिक करें उसके बाद सभी पर्सनल जानकरी भरें अब आपको अपना पता भरना है और उसके बाद एजुकेशन डिटेल्स भर कर सबमिट कर दें।
जॉब्स कैसे खोजे
जब आप अपने आपको इस Platform पर रजिस्टर कर लोगे तो दुबारा से अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर लें और अब सर्च बार में जॉब्स सर्च करो अब आपके सामने जॉब की पूरी लिस्ट खुल जाएगी जो भी सही लगे उसमें आवेदन कर दें।
इस पर जॉब्स की कोई कमी नहीं हैं इस Platformपर सरकारी,प्राइवेट और संविदा की बहुत सारी जॉब उपलब्ध हैं और ये सभी जॉब्स उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए होती है और इन जॉब्स की लोकेशन भी यूपी में ही होती है।
निष्कर्ष
यूपी सरकार ने बढ़ती जॉब की डिमांड के कारण एक ऐसा Platform लॉंच किया है जिस पर प्राइवेट जॉब में आपली करके प्राइवेट जॉब पा सकते हैं वो भी अपनी यूपी में तो दोस्तों जल्दी से इस Platform पर रजिस्टर करो और जॉब पाओ कहीं आप सरकारी नौकरी के चक्कर में तीस साल के बूढ़े न हो जाओ। और इस जानकारी को अपने जाबलेस फ्रेंड्स के साथ साझा करो और रेजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आये तो कमेंट करें।
ये भी जानिए।
- IBPS SO 14th Pre Admit Card Out: IBPS PRE के एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो चुके हैं।
- Union Bank Of India Apprentice Result घोषित – यहाँ से चेक करो अपना रिजल्ट
- UP Police Constable Result BIG NEWS – भर्ती बोर्ड ने किया Result डेट का खुलासा
- SSC GD Constable Form Correction last date: लास्ट डेट से पहले करेक्शन कर लें
- UP NHM CHO भर्ती का 7401 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू
- PM Ujjwala Yojana: सभी महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस चूल्हा और सिलेंडर
- UP Scholarship Form शुरू, लास्ट डेट से पहले अपना फॉर्म भर लें
- पंचायती विभाग में Data Entry Operator की 305 पदों पर भर्ती